शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- क्षेत्र के गांव लुधौरी के पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा पर्यावरण तथा वन्यजीव पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वन्यजीवों की सुरक्षा तथा पर्यावरण को कैसे बढ़वा देना जिसके बारे मे वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को विस्तार से बताया।
पर्यावरण को बचाने तथा वन्यजीवों की रक्षा पर आधारित दक्षिण खीरी वन प्रभाग लुधौरी रेंज के अन्तर्गत लुधौरी के.पंचायत भवन पर वन क्षेत्राधिकारी पलटूराम की अध्यक्षता मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वन क्षेत्राधिकारी पलटूराम ने पर्यावरण पर बोलते हुए ग्रामीणों को बताया की पेड़ से सभी को आक्सीजन मिलता है जिससें मानव जाति सहित जीव जन्तु भी सुरक्षित रहता है इसलिए पर्यावरण को हमे बचाने के पेड़ लगाना हमारा सभी का कर्तब्य है।और पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ो की रक्षा करना जरुरी है।इसके वन क्षेत्राधिकारी ने वन्य जीवों की रक्षा करने पर ग्रामीणों विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान वन दरोगा शिव बाबू सरोज ने भी ग्रामीणों को पर्यावरण पर जानकारी दी इस मौके पर ग्राम प्रधान,मनोज यादव, राकेश गुप्ता,ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।