उ0प्र0लेखपाल संघ शाखा नानपारा के आवाहन पर नानपारा तहसील से सम्बंधित लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में 29 मॉर्च को अपना अपना बस्ता जमा कर आने वाले लोक सभा चुनाव के कार्यों में अपनी सेवायें देने से मना करने का मन बनाया है।लेखपालों की 28 मॉर्च को सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लेते हुये अवगत कराया गया है कि पूर्व के समय से लेखपालों से विभाग और प्रशासन द्वारा उनके मूल कार्यों के साथ साथ दूसरे कार्यों को सम्पादित कराने हेतु चार्ज दिया जाता रहा है जिसकी वजह से लेखपालों के कार्यों के सम्पादित कराने में समय लगा करता है और मौजूदा समय मे लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर वर्क लोड कमराने के लिये संघ द्वारा कई बार विभागीय उच्च स्तरीय अधिकारियों को शिकायती पत्र अवगत करा कर समस्या के निवारण की मांग की गई थी परंतु उनकी इन महत्व पूर्ण समस्या और मांग के समर्थन में एक विशेष बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से फैसला लेते हुये 29 मॉर्च को अपने बस्ते जमा कर देना का निर्णय लिया गया है।अब देखना ये है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के इस समय लेखपालों के इस असामयिक विरोध प्रदर्शन का क्या असर हो सकता है।