सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एक लेखपाल का नया कारनामा सामने आया है .कहते है कि सरकारी तंत्र में अवैध कमाई करने का नशा इस कदर हावी हो गया है कि व्यक्ति चन्द कागज के टुकड़ों के कारण किसी भी विदेशी व्यक्ति को भी फर्जी जाति, निवास प्रमाण पत्र जारी करवा कर उस व्यक्ति के नाम मछली पालन हेतु दस वर्षीय तालाब का पट्टा कर दिया इस पूरे प्रकरण को जनपद सीतापुर के अकबर गंज सेक्टर का लेखपाल ने बखूबी अंजाम दिया जिसकी शिकायत उपजिलादिकारी से लिखित रूप से की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पशिचम बंगाल का निवासी प्रकाश पुत्र धीरेंद्र विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम मुलाहिमपुर में लल्लू पुत्र मैकू के खेत को किराए पर लेकर उसमे मछली के बीज पालने व बेचने का काम करता है जो किसी दूसरी जाति का है ने फर्जी अभिलेखों व सम्बन्धित लेखपाल की मदद से श्री प्रकाश कुमार निषाद पुत्र श्री धीरेन्द्र कुमार निषाद माता श्रीमती विमला देवी के नाम से ग्राम पंचायत अर्जुनपुर मुलाहिमपुर से जाति प्रमाण पत्र संख्या 242183007876 व आय प्रमाण पत्र संख्या 242181014975 एवम निवास प्रमाण पत्र संख्या 242182017059 कहार विरादरी का बनवा कर गाटा संख्या-137 क्षेत्रपल-0.4910 तालाब को मछली पालन हेतु दस वर्षीय पट्टा दिनाक 30 जून 18 को करा लिया।जिसकी किसी को कानोकान भनक भी नही लगी जब तथाकथित श्रीप्रकाश निषाद पुत्र धीरेन्द्र कुमार निषाद तालाब पर कब्जा करने पहुँचा तब गांव वालों सहित ग्राम प्रधान के पैरों के नीचे से जमीन खसक गई। अब सवाल यह उठता है कि साधारण जरूरत मन्द व्यक्ति को प्रमाण जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र जारी कराने में महीनों लगातार लेखपाल दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते है ,वही एक पश्चिम बंगाल देश के व्यक्ति को लेखपाल की मदद से फर्जी जाति, आय,निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया अपितु उसे दस वर्ष के लिए मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा दे दिया गया।जो अपने आप मे संगीन मामला तो है ही देश की सुरक्षा का भी मामला है।जिला प्रशासन को तत्काल मामले को सज्ञान में लेकर सम्बन्धित लेखपाल रामकिशोर गुप्ता लेखपाल व उक्त ब्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उचित कार्यवाही करनी चाहिए।