सीतापुर-अनूप पाण्डेय, विमल मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर – मिश्रिख / गदखेरवा निवासी रफीक पुत्र अलई खाता संख्या 211 रकबा 1 . 0 57 है जिसमें करीब 10 वर्षों से बोरिंग बनी हुई है जब किसान ने लेखपाल से खसरा बनाकर खसरे में बोरिंग लिखाने को कहा तो क्षेत्रीय लेखपाल रामलोटन ने ₹1000 की मांग की जब पीड़ित किसान ने पैसा देने से इनकार किया तो उक्त लेखपाल ने कहा कि जांच करने के बाद लिखेंगे और जब चाहूंगा जांच करूंगा पीड़ित किसान गिड़गिड़ाता रहा परंतु उसकी एक भी न सुनी गई तब भुक्तभोगी किसान ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर रिश्वतखोरी में व्याप्त लेखपाल पर कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की । उप जिलाधिकारी ने बताया कि मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है आएगी तो कार्यवाही की जाएगी।