28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

लेडीज सर्किल लखनऊ 84 द्वारा अभिषा फाउंडेशन में सेनेटरी पैड यूनिट का अनावरण

लखनऊ लेडीज सर्किल 84 द्वारा लेडीज सर्किल इंटरनेशनल के सर्विस प्रोजेक्ट 2019-2020 प्रोजेक्ट क्रिमसन के तहत अभिषा फाउंडेशन लखनऊ में एक सेनेटरी पैड यूनिट का अनावरण किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत देश में यह 10 वां व लखनऊ में पहला यूनिट लगाया गया। इस मुहीम के तहत अब तक ताक़रीबम 160 महिलाओं को न ही सिर्फ रोजगार का अवसर मिलेगा वरन उनको सस्ते सेनेटरी नेपकिन भी मिल सकेंगे।।

इस अवसर पर माननीय विधायिका श्रीमती जया देवी कौशल ने राउंड टेबल द्वारा किये जाने वाले उनके अनेको प्रोजेक्ट्स की भूरी भूरी प्रशंशा की।। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह समाज के सभी वर्ग अपना योगदान दें तो समाज को नई दिशा और समाज में इन महिलाओं को नई उम्मीद मिलेगी। इस अवसर पर माननीय सांसद लखनऊ ग्रामीण श्री कौशल किशोर जी भी डिजिटल रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर लेडीज सर्किल नेशनल व लेडीज सर्किल लखनऊ से श्रीमती निधि करनानी, श्रीमती रोहिणी क्रिस्टोफर, श्रीमती मेघा सिंघानिया, श्रीमती मणि मदन व लखनऊ चेयरमैन श्रीमती सोनाली अग्रवाल आदि मौजूद रहे। श्रीमती सोनाली ने बताया कि इस अभियान के तहत सम्पूर्ण देश में तकरीबन 50 यूनिट लगाए जाएंगे। यह यूनिट एक मिनट के अंतराल में 8 पैड बनाने में सक्षम है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें