28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

लेडी गागा का और तापसी का क्या है कनेक्शन…

1-1472646289मुंबई| अभिनेत्री तापसी पन्नू की अगामी फिल्म ‘पिंक’ के ट्रेलर को लोगों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म में अपनी भावनात्मक भूमिका के लिए तापसी ने अंतर्राष्ट्रीय गायिका लेडी गागा के गानों से प्रेरणा ली। ‘पिंक’ फिल्म में तापसी ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जो अपने और अपने दोस्तों को न्याय दिलाने के लिए लड़ती है। इसलिए शूटिंग में यह जरूरी था कि वह इस दर्द को महसूस करे। इसके लिए उन्होंने एकेडमी अवार्ड 2016 के दौरान गागा के प्रदर्शित गाने से प्रेरणा ली।

 

गागा ने अपने ऑस्कर नोमिनेटेड गाने ‘टील इट हैपेंस टू यू’ गाने पर प्रदर्शन किया, जो यूएस में होने वाले कैंपस रेप पर आधारित है। गायिका ने यौन उत्पीड़ितों के उपस्थिती में इस गाने पर प्रदर्शन किया। इससे तापसी के भावनाओं को मजबूती मिली और अक्सर वह फिल्म सेट पर जाने के पहले इस गाने को देखती थीं।

इसके बारे में बात करते हुए तापसी ने एक बयान में कहा, “‘पिंक’ के भावनात्मक ²श्यों की शूटिंग के पहले इस गाने को देखने पर मुझे काफी मदद मलती थी।”

‘पिंक’ की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आपराधिक मामले में फंस जाती हैं। इसमें अमताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं। वहीं इसके निर्देशक अनिरूद्ध राय चौधरी और निर्माता शूजित सरकार हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें