28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

लेनोवा टेब एम-7 लॉन्च, कीमत 9,999 रुपए

नई दिल्ली, एजेंसी।चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने खास टेबलेट लॉन्च किया है। इस स्पेशल टेबलेट का नाम लेनोवा टेब-7 है। डिस्पेल सहित कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। हालांकि ग्राहकों को अभी यह अपनी पसंद के कलर्स में नहीं मिलेगा।

कीमत

कंपनी 17 नवंबर से इसे यूएस में सेल के लिए रखेगी। कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए बहुत ही कम प्राइज पर रखा है। इस नए टेबलेट की कीमत मात्र 9,999 रुपए रखी है। ग्राहकों के लिए अपने नए टैबलेट को स्लेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।
फीचर्स

इस टेबलेट में डिस्प्ले -6.98 इंच की एचडी डिस्प्ले (1,280 & 720 पिक्सल) दी है। इस खास टेबलेट का 1.3 GHz MediaTek MT 8735बी /8161 क्वॉड-कॉर प्रोसैसर है। यह आपरेटिंग सिस्टम -7.0 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी, 3जी, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। लेनोवा एम-7 में 35,00 एमएच बैटरी लगी हुई है। मेमोरी की तरफ ध्यान दें तो 2जीबी रैमके साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें