28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या पर छलका कुमार विश्वास का दर्द, अरुण जेटली पर बिफर पड़े

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. बुधवार सुबह उनका गोलियों से छलनी शव मिला. पूरी घटना पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा आतंकियों की ओर से लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उन्हें मारना डरपोक रवैया और कायरता है. अरुण जेटली के इस बयान को आप नेता कुमार विश्वास ने आड़े हाथों लिया. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘और हर बार एक जैसा सिर्फ़ कायराना बयान दुहराना राष्ट्रवाद?’. एक और ट्वीट में कुमार विश्वास ने उमर फैयाज की हत्या पर दुख व्यक्त किया है. कुमार विश्वास पिछले दिनों भी पीएम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कर्रवाई की मांग कर चुके हैं.।
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 22 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था. यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. जेटली ने कहा कि फयाज का बलिदान, घाटी से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराता है. उन्होंने कहा, 2 राजपूताना राइफल्स के लेफ्टिनेंट उमर फयाज एक असाधारण खिलाड़ी थे, उनका बलिदान घाटी से आतंक के खात्मे के राष्ट्र के दृढ़ संकल्प को दोहराता है. कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट में कही ये बात.।
घटना मंगलवार रात को कश्मीर के शोपियां में हुई. सेना के लेफ्टिनेंट उमर फयाज कश्मीर के कुलगाम के ही रहने वाले थे. जून 1994 में जन्मे फयाज जम्मू के अखनूर में दूसरी बटालियन, राजपूताना राइफल्स में तैनात थे. फयाज ने 2015 में एनडीए से पास कर इंडियन मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन किया था जहां 10 दिसंबर 2016 में सेना में उनकी कमिशनिंग हुई थी. 8 जून को वह 23 साल के होने वाले थे.।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें