28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

‘लैटर बम’ से कांग्रेस में बढ़ी हलचल

21_04_2013-27bahuguna (1)

निकाय चुनाव से जूझ रही कांग्रेस की सियासत में ‘लैटर बम’ के धमाके से हलचलें तेज हो गई हैं। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बीच छिड़ी पत्रों की जंग को गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने भी हवा दे दी। महाराज के केंद्रीय मंत्री के उत्तराखंड को योगदान को लेकर सवाल उछाले जाने से सकते में आए हरीश रावत ने जवाबी पत्र में केंद्रीय परियोजनाओं की फेहरिस्त गिनाई है।

निकाय चुनाव के मौके पर कांग्रेस के भीतर खींचतान सतह पर आ चुकी है। सूबाई सियासत के दिग्गज अपने दिल का गुबार पत्रों के जरिए निकाल रहे हैं। इसकी शुरुआत केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और हरिद्वार सांसद हरीश रावत ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को पत्र लिखकर की। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं के लिए जमीन मुहैया नहीं कराने के मामले में सरकार की भूमिका पर अंगुली उठा चुके हरीश रावत को उन्हीं के अंदाज में पत्र के जरिए जवाब देने से मुख्यमंत्री बहुगुणा नहीं चूके। सूबे की सियासत में दोनों खेमों की ओर से उछाले गए ‘लैटर बम’ का असर पार्टी के भीतर नई दिल्ली तक महसूस किया गया।

अब इस जंग को गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने और धार दे दी। गोपेश्वर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के उत्तराखंड को योगदान पर सवाल दागे। इन सवालों की मार दूर तक महसूस की गई। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने नई दिल्ली से गढ़वाल सांसद महाराज को जवाबी पत्र लिखा है। नई दिल्ली से जारी बयान में केंद्रीय मंत्री रावत यह कहने से नहीं चूके कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद सामूहिक उत्तरदायित्व के तहत कार्य करती है। लिहाजा विभिन्न केंद्रीय मंत्रीवार ब्योरा देना संभव नहीं है। अलबत्ता, उन्होंने राज्य के योजनाकार में 60 फीसद वृद्धि, स्पेशल प्लान असिस्टेंस की राशि, दैवीय आपदा में दी गई केंद्रीय मदद से लेकर दो बड़ी पर्वतीय रेलवे लाइनों, मोटर मार्गो और लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना के साथ ही केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री रहते हुए राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू कराने समेत विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का उल्लेख किया। यही नहीं उन्होंने सांसद के रूप में सतपाल महाराज से राज्य के विकास में सहयोग के लिए उन्हें बताते रहने को भी कहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें