28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

लैला बनने के लिए फ़िल्म रईस में सनी लियोन को मिला इतने का ऑफर |

नयी दिल्ली, NOI | शाहरुख खान  की अगली फिल्म ‘रईय’ में सनी लियोन का एक धमाकेदार आइटम सॉन्ग नजर आने वाला है, वो भी फिल्म ‘कुर्बानी’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘लैला ओ लैला’ पर। फिलहाल ‘रईस’ से सनी का आइटम सॉन्ग रिलीज नहीं हुआ है, मगर ट्रेलर में इसकी एक झलक ने ही इतनी धूम मचा दी है कि उनके के वारे-न्यारे हो गए हैं। उन्हें ‘रईस’ की लैला बनकर लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए करोड़ों का ऑफर दिए जाने की चर्चा है।

जी हां, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक जानेमाने होटल ने नए साल के मौके पर ‘लैला ओ लैला’ पर परफॉर्म करने के लिए सनी को साढ़े तीन-चार करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। अब यह सिर्फ सनी के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी काफी अच्छी खबर है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सनी किसी आइटम नंबर पर लाइव परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी। ‘बेबी डॉल’ पर वो कई बार थिरक चुकी हैं और ऑडियंस हर बार वन्स मोर-वन्स मोर चिल्लाती नजर आई है।

हालांकि इस बार और भी बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार वो शाहरुख खान की फिल्म में आइटम सॉन्ग पेश करती नजर आएंगी। सोचिए जब ट्रेलर में अपनी एक झलक से ही सनी ने इतना धमाल मचा दिया है तो पूरा सॉन्ग आने पर क्या होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें