लॉकअप में कैदी की मौत परिजनों ने लगाया जेल व पुलिस प्रसाशन पे गम्भीर आरोप ।
सीतापुर-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर से ताजा मामला सामने आया है 45 वर्षीय राधे पुत्र अंगने कैदी निवासी तंबौर थाना क्षेत्र का रहने वाला एनडीपीएस का वांछित अपराधी जिला कारागार में बंद था जिसको जेल प्रसाशन द्वारा न्यालय में लया गया था जिसको सेशन लॉकअप में बन्द किया गया था. उसी समय कैदी की दम घुटने से तबियत बिगड़ लगी जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पे डॉक्टर ने उसको मृत घोसित कर दिया । वही मृतक कैदी के परिजनों ने जेल व पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बाइट-पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी-सीतापुर
बाइट- मृतक कैदी की पत्नी