नई दिल्ली, एजेंसी । नोकिया के अपकमिंग एंड्रॉयड फोन नोकिया 8 को लॉन्चिंग से पहले से ही चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट jd.com पर लिस्ट कर दिया गया है। वेबसाइट पर नोकिया 8 की एक इमेज भी लगाई गई है लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि यह तस्वीर असली या नकली।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नोकिया 8 में 2560×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 5.7 इंच का डिस्पले और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन की बैटरी 3000एमएएच या 3999एमएच हो सकती है।
फोन 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। दोनों वेरियंट की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा नोकिया 8 में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगट होगा। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 31,000 रुपये हो सकती है।