28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

लॉ स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं मूट कोर्ट मुकाबले


मोहाली। कानून का विषय बहुत महत्वपूर्ण और दिलचस्प है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे कानून की पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से करें। यह विचार राज्यपाल शिवराज पाटिल ने शुक्रवार को आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में व्यक्त किए। वह इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट मुकाबले चेकमेट-13 के उद्घाटन के बाद समागम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लॉ स्टूडेंट्स के लिए मूट कोर्ट मुकाबलों का अहम रोल है। क्योंकि मूट कोर्ट मुकाबलों के दौरान वह व्यवहारिक बातें सीखते हैं। उनमें आत्मविश्वास के साथ मुकाबले की भावना पैदा होती है। मूट कोर्ट, क्लासरूम से अदालत के कमरे के बीच एक पुल का काम करते हैं। इसलिए ऐसे मुकाबले ज्यादा से ज्याद कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉ स्टूडेंट्स को अपने संविधान की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर उन्होंने देश भर के लॉ कॉलेजों से आए स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया कि मुकाबले के बाद वे चंडीगढ़ का भी दौरा करें। क्योंकि यह एक योजनाबद्ध और बेहद खूबसूरत तरीके से बसाया गया शहर है। इंस्टीट्यूट के प्रबंधकों ने राज्यपाल को सम्मानित किया।
इंस्टीट्यूट के पैट्रन आरजी कृष्णन ने कहा कि यहां मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए लीगल-एड क्लीनिक भी चलाई जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मूट कोर्ट मुकाबले से स्टूडेंट्स को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इससे पहले प्रिंसिपल डॉ. तजिंदर कौर ने सभी का स्वागत किया और मूट कोर्ट मुकाबले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में देशभर से 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चेयरमैन बीएन विजय कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें