28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान

**

जितेन्द्र सिंह (विकास) नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

*नानपारा बहराइच*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नानपारा के सुन्दर शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल से स्कूली बच्चों और युवा मण्डल के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर किया लोगो को जागरूक।
शनिवार को सुन्दर शिशु मन्दिर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे बच्चे मतदाता जागरूकता शलोगन लिखी हुई तख्तियां लिए लोगो को मतदान करने के जागरूक कर रहे थे,रैली को विद्यालय प्रबंधक अतुल चन्द्र श्रीवास्तव ने हरि झण्डी दिखा के रवाना किया,रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए दोबारा स्कूल प्रांगण में आ कर समाप्त हुई, प्रबन्धक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमे एक ऐसी शक्ति प्रदान की है जिसके द्वारा हम अपना शाशक चुन सकते है मतदान के दिन लोग अभी अभी करके पूरा समय बिता देते है हमारा एक वोट बहुत ही कीमती है जिस प्रकार 100 रुपए से यदि 1 रुपए निकाल दिया जाए तो उसकी कीमत कम हो जाती है उसी तरह हमारे एक वोट की कीमत है, स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस या किसी वीर सैनिक के शहीद होने पर हम जो देश भक्ति दिखाते है वही देश भक्ति हमे मतदान के दिन दिखानी होगी,साथ ही बच्चों से कहा कि आप अपने आस पास के लोगो को जागरूक करें कि वो मतदान करने जरूर जाए जिस प्रकार आप होली में सभी के ऊपर रंग डालते हो इसी तरह सभी से मतदान कराए
इस मौके पर युवा मण्डल के सुधाकर श्रीवास्तव, शिवेंद्र शुक्ल, सुशील तिवारी, आयुष गुप्ता ,धर्मेन्द्र,जावेद,श्रेया, विद्यालय अध्यापक शिवांगी गुप्ता, शमा परवीन,अमरीन, हरीश,फरहीन,बरखा नाग, सादिया आदि के साथ विद्यालय परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें