सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवाँ लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारिता का सुदृढ़ होना जरूरी है।पत्रकारों को समाज का संरक्षण एंव सहयोग आवश्यक है।समाज की कुरीतियों व बुराइयों को दूर करने का कार्य पत्रकार करते हैं।आज के परिवेश में पत्रकारिता की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई है।यह विचार वरिष्ठ पत्रकार आर.एन. सिंह ने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार लेखक संघ के तत्वावधान में यहाँ थाना तहसील वार्ड पर सत्यम निवास में गुरुवार को गोष्ठी में व्यक्त किए।वरिष्ठ पत्रकार अरुण नाथ सिंह ने पत्रकारिता के अतीत व वर्तमान इतिहास पर प्रकाश डाला। शिक्षाविद् संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को लोक पहरी की भूमिका निभानी चाहिए।वरिष्ठ पत्रकार विनोद गर्ग ने पत्रकारों को जागरूक करने वाला बताया।कवि घनश्याम शर्मा ने पत्रकारिता पर काब्य पाठ करके उपस्थित जनों को सोचने पर विवश कर दिया।इस मौके पर वरिष्ठ लेखक शिक्षाविद् संजय श्रीवास्तव को माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोविंद वर्मा, अनूप राज, सत्यम गर्ग,राजाराम भार्गव सहित तमाम पत्रकार ,लेखक/साहित्यकार उपस्थित थे।संचालन घनश्याम शर्मा ने किया।पत्रकार विनोद गर्ग ने आगतों के प्रति आभार व्यक्त किया।