सर्वदलीय चुनाव लडने की बात कही
मोहम्मद इरफ़ान शाहिद
फिरोजाबाद शिकोहाबाद – पूर्व एम.एल.सी. हरनाथ सिंह यादव ने आज चुनाव के अभियान का श्री गणेश किया गया। इस मौके पर कहा कि आगरा स्नातक सीट से जीतने के बाद वह हर वर्ग की समस्या को उठाने में पूरी तरह से कटबद्ध रहेंगे। हर वर्ग का उन्हें साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग की ओर से चुनाव लड़ने का बात कही गर्इ जिस पर विचार करने बाद वह आगरा खण्ड स्नातक विधान परिषद क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सबसे पहले वह शिकोहाबाद क्षेत्र से इस अभियान का शुभारम्भ रामेश्वरम रिसोर्ट से किया हैं। श्री यादव ने सपा का नाम न लेते हुये कहा कि पार्टी ने दस माह पूर्व चुनाव लडाने की वात कही थी लेकिन वाद मे अन्य प्रत्याशी धोषित कर उन्हे जलील करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि उन्हें शिक्षकों व्यापारियों किसानों, अन्य ग्रेजुएट लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। श्री यादव ने कहा कि यह चुनाव दलीय नहीं बलिक निर्दलीय, पढ़े-लिखे लोगों का चुनाव है। इस चुनाव में12 जिले व 11 लोक सभा क्षेत्र हैं। वह हर व्यकित को अच्छी तरह से जानते हैं। इसका उन्हें काफी लाभ मिलेगा तथा जीत हासिल करेंगे। उन्होने कहा कि लोकतंत्र लेाकभावना से चलता है इसमे राजशाही का स्थान नही है। लोहिया, चरन सिह ,अटल जी उनके आदर्श है।
इस मौके पर तिरमल सिंह,रिंकू यादव, माता प्रसाद यादव, नीरज मिश्रा, रमेशचन्æ, वेद प्रकाश, हरेंद्र यादव, गुरूपाल सिंह , पंकज यादव, डा. मनोज, दिनेश यादव, आदि मौजूद रहे।