सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के प्रदीप शुक्ला (श्यामू) को प्रदेश का कार्य प्रभारी अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर राष्ट्रीय माध्यमिक विधालय के परिसर में संगठन की बैठक की गयी इस अवसर पर प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला (श्यामू) ने कहा कि क्षेत्र के किसानों का उत्पीडन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान इस संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाये जिससे किसी किसान भाई का उत्पीड़न न हो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे बैंक मे आयी किस्त मे बकाया कर्ज का पैसा ले रही है जो गलत है उन्होंने कहा खजुन्ना गांव के काली चरन का आवास का चालीस हजार रूपया पहली किस्त आयी थी जिसमें दस हजार का ही भुगतान किया शेष पैसा कर्ज का बाकी ले लिया गया किसानों का गन्ना का पैसा समय पर नही मिल पा रहा है कलयुग के भगवान किसान ही है जो दर दर की ठोकर खा रहे है इनकी समस्याए सुनी नही जा रही है चाहे पुलिस के अधिकारी हो या तहसील,ब्लाक के अधिकारी हो ये किसानों का सम्मान नही करते है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरूण शुक्ला,संदीप शुक्ला,सोनू सिंह,गयाप्रसाद शर्मा,दाता राम यादव,गोरा सिंह,प्रमोद अवस्थी,विपिन कुमार,अनूप कुमार,रामू गुप्ता,वहीद खां,सहित सैकड़ों किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला का स्वागत कर संगठन को एक जुट होकर मजबूत बनाने का संकल्प लिया