28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच के विभिन्न इलाकों में पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च और हो रही सघन चेकिंग,,,,,,,

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच के विभिन्न इलाकों में पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च और हो रही सघन चेकिंग,,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- आगामी 6 मई को लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद बहराइच के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में केन्द्रीय अर्धसैनिक बल व थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च निकाला गया व लोगो को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस सन्दर्भ में

को0 नगर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना क्षेत्र के नाजिरपुरा, घंटाघर, रोडवेज,आदि स्थानों पर पैदल गस्त / रुटमार्च कर लोगो को लोगो को निर्भिक होकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया जबकि थाना दरगाह शरीफ में प्रभारी निरी0 दरगाह शरीफ के नेतृत्व में पलरीबाग, नुरूद्दीनचक, डिहा,अशोखा आदि स्थानों पर पैदल गस्त किया गया ।थाना कैसरगंज में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में थाना पुलिस व केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा कस्बा कैसरगंज, एनी हतेन्सी, जमापुर,गंण्डारा , प्यारेपुर, रसूलाबाद, निन्दीपुर, आदि स्थानों पर पैदल गस्त

किया गया वहीं थाना फखरपुर क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के नेतृत्व में मदनकोठी, टेड़वा महन्त, मरौचा, बुबकापुर आदि स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के द्वारा पैदलगस्त किया गया। थाना नवाबगंज में थाना क्षेत्र प्रभारी निरी0 रामजी यादव के नेतृत्व में कस्बा नवाबगंज, निम्निहारा, पंडोहिया,वेलवाभारी, अवधूतगाँव आदि स्थानों पर पैदल गस्त/फ्लैग मार्च किया गया।इसी तरह रिसिया इलाके में कमाली, रिसिया जमाल.सहनवाजपुर, अलिया बुलबुल, झाला तरहर, गुरुदत्तपुरवा आदि स्थानों पर केन्द्रीय

अर्धसैनिक बलो के द्वारा पैदल गस्त/फ्लैग मार्च किया गया । इस प्रकार अन्य थाना क्षेत्रो में भी केन्द्रीय बलों व स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल गस्त किया गया।इसी तरह लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रो व भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के बार्डर पर लगे बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है । इसके अलावा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों व चौराहों पर एफ0एस0टी0 व एस0एस0 टी0 टीम द्वारा भी 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें