शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- तहसील परिसर मे आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेला बुद्बवार को समाप्त हो गया जिसमे केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं से सम्बंधित स्टाल भी लगाये गये थे।
पहले दिन तहसील मे आयोजित लोक कल्याण मेले का शुभारंभ भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने फीताकाटर किया था और केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं की जानकारी दी थी। इस मेले मे विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाये थे।
तहसील प्रांगण में दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमें सांसद नज पहले दिन केन्द्र व प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी।सांसद ने लगे हुए स्टालों पर जाकर जानकारी करते हुए कृषि ,पशुपालन, स्वस्थ्य, राजस्व के अलावा पूर्ति विभाग विकास सहित सभी विभागो के स्टालो की सराहना भी की थी इस मेले का समापन बुधवार को कर दिया गया है।इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव तहसीलदार पूरन सिंह राणा नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, पूर्ति निरीक्षक पी के सुधाकर, एडीओ एजी रामकिशुन शर्मा आशीष कनौजिया डाक्टर अरूण मिश्रा व सासंद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, नगेंद्र सिंह सेंगर ब्लाक प्रमुख प्रेमपति दिवाकर, मीडिया प्रभारी रतीराम लोधी, सहित सैकड़ो ग्रामीण व अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।