लोक सभा चुनाव के लिये भाजपा ने खोले पत्ते,तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुये बहराइच और कैसरगंज के उम्मीदवारों का हुआ ऐलान…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-लोक सभा चुनाव 2019 के लिये भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिये हैं और इस तरह बीते एक पखवारे से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति द्वारा आज जारी की गई प्रत्याशियों की ताजा सूची के मुताबिक बहराइच की सीट के लिये पार्टी ने पूर्व की परम्परा पर मोहर लगाते हुये क्षेत्रीय विधायक अक्षयबर लाल गोड़ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है,इस सीट से भाजपा के कमल के सहारे पहली बार विधान सभा पहुंचने वाली सावित्री बाई फूले को 2014 में भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था जो मोदी लहर में विजयी पताका फहराते हुये विधान
सभा से छलाँग लगा कर साँसद बन गयी थी और इस तरह 2017 के विधान सभा चुनाव में उनके स्थान पर बलहा विधान सभा से पूर्व मंत्री अक्षयबर लाल गोड वहां के विधायक निर्वाचित हुये थे जो अभी भी वहां के विधायक हैं,लेकिन बीते एक साल से भाजपा साँसद सावित्री बाई फुले ने अपनी पार्टी के विरुद्ध जहर उगलने शुरू कर दिया था और 2019 के चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पार्टी छोड़ने से भाजपा की खाली हुई इस सीट पर एक बार फिर भाजपा ने वर्तमान विधायक अक्षयबर लाल पर विशवास जमाते हुए उनके नाम की घोषणा कर दी है।
इसी तरह जनपद की दूसरी लोकसभा सीत कैसरगंज पर भी मौजूदा भाजपा साँसद पर ही पार्टी ने भरोसा जताते हुये उनकी उम्मीदवारी को पक्की कर दिया है जबकि पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के लिये भी साँसद दद्दन मिश्रा के नाम का ऐलान किया गया है।उल्लेखनीय है जिले की दोनों सीटों और श्रावस्ती के उम्मीदवार के लिये वहां के मौजूदा साँसदों को बदलने की अटकलों का बाज़ार काफी गर्म रहा था जिसे देखते हुये इस नई सूची के आ जाने से जहां इन अटकलों पर विराम लग गया है वहीं इस चुनाव के सम्पादन की प्रक्रिया में भी तेजी आ गयी है और लोगों का ये भी मानना है कि बहराइच के इस चुनाव की रोचकता भी बढ़ गयी है। बहराइच सीट के लिये सपा गठबन्धन और कांग्रेस ने पहले ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था जिसके अंतर्गत सपा से पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि और कांग्रेस से सावित्री बाई फूले मैदान में आ चुकी हैं।