सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर कोतवाली लहरपुर अंतर्गत नगर के व्यस्ततम खतराना चौराहा इलाहाबाद बैंक के बगल में अज्ञात चोरों ने बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया आदर्श लोहा भंडार जो कि आदर्श मेहरोत्ता की दुकान है के दरवाजे को तोड़कर दुकान में रखी 16000 नगदी चोरी कि एवं दूसरी दुकान में सेंध लगाकर टंडन प्रविजन स्टोर जो कि प्रमोद टंडन की दुकान है जिसमें से 35000 की नकदी एवं 15000 का माल पार किया किया इस चोरी से दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है खत्रराना चौराहा लहरपुर का व्यस्ततम चौराहा है यहां से चोरी हो जाने से चोरों के हौसले बुलंद हैं दोनों दोनों लोगों ने कोतवाली लहरपुर में तहरीर दे दी गई है इस संबंध में कोतवाल इंद्रजीत का कहना है कि जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी