अनूप पाण्डेय/अरुण शर्मा
पिसांवा (सीतापुर) थाना क्षेत्र के चौकी कुतुबनगर में नहीं थम रहा अबैध हरे पेडों का कटान
लकड कट्टों पर संबंधित पुलिस है मेहरबान
जँहा एक तरफ योगी सरकार पेड़ लगाने पर जोर दे रहे है वही दूसरी तरफ वन विभाग और पुलिस विभाग की मिली भगत के चलते लकड़ कट्टों द्वारा आए दिन नीम,शीशम,व आम के हरे भरे पेंड काटे जा रहे है। क्षेत्र में इन दिनों हरे पेड़ों की कटान जोरो से हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के देवगंवा गाँव में 11 नीम,4 शीशम व एक आम के हरे भरे पेड़ अज्ञात ठेकेदार द्वारा काट लिए गए वन विभाग को इसकी भनक भी नही लगी इतना ही नही दो दिन पूर्व में भी क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका इसके बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर विल्कुल ध्यान नही दे रहे है। ऐसे में पर्यावरण को भी नुकसान पहुच रहा है स्थानिय लोगो का कहना है कि योगी सरकार जँहा पर्यावरण को दुरुस्त रखने के लिए तमाम पेड़ लगाने के निर्देश दे रहे है वही दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से आये दिन क्षेत्र के प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे है इस दौरान स्थानीय लोगो ने सरकार से प्रतिबंधित पेंडो के कटान को रोकने की मांग की है इस सम्बंध में जब फॉरेस्ट रेंजर सुनील त्रपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारी जानकारी में आया है मौके की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।