सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरोर्देश जनपद सीतापुर विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र के न्याय पंचायत नेरी के विद्यालय में सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को दो दो पौधे वन विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के टीचरों के साथ मिलकर पौधे वितरित किये मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नेरी के उर्मिला बाल शिक्षा निकेतन में बच्चों को कुल 400 पौधे बांटे गए तथा छहेलिया प्राथमिक विद्यालय में 240 पौधे बच्चों को बांटे गए जूनियर हाईस्कूल नेरी मे 240 पौधे कारीपाकर में 240 पौधे व राजकीय इंटर कॉलेज में 1000 पौधे बच्चों को बांटे गए वहीं इन पौधे में शीशम जंगली नीम (बकैना) व यूके लिप्टिस के पौधे अधिक मात्रा में बांटे गए इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव नेहा शर्मा डाली मिश्रा संजय वर्मा महेश आदि मौजूद रहा। बाक्स। पिसावां/सीतापुर वही सबसे ज्यादा यूकेलिप्टस बांटने के सम्बन्ध मे रेन्जर आर एन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यूकेलिप्टस के पौधे सरकार से प्रतिबंधित नही है जादा जानकारी लेनी हो तो डीएफओ से सम्पर्क करो।
बाक्स इस सम्बंध मे खण्ड शिक्षा अधिकारी पिसावा से फोन द्वारा बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे स्कूल मे पौधे बटने की कोई जानकारी नही है लेकिन मेरी समझ से यूकेलिप्टस प्रतिबंधित पौधा है।