सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम सैय्यदपुर गुरधपा के उत्तर स्थित मार्ग के किनारे लगे प्रतिबंधित नीम के हरे भरे सात पेड़ ग्राम भटपुरवा निवासी ठेकेदार कल्लू पुत्र अतीक ने ग्राम सैय्यदपुर निवासी छेदी लाल के पेड़ बिना परमिट के काट ले गये ।नीम के पेड़ो के साथ साथ बौर से लदे जामुन के दो पेड़ भी काट दिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले चोरी से छेदीलाल ने आम के तीन पेड़ भी बेंच कर कटवा दिए थे। वन विभाग रेंज हरगाँव के द्वारा अवैध रूप से हरे पेड़ो का कटान धडल्ले से जारी है।
हरित क्रांति कैसे आएगी यह एक प्रश्न चिह्न है।