मुन्ने भारती ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सचिव सहित उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी लिखा पत्र
मो इरफ़ान शाहिद, न्यूज़ वन इंडिया
बहराइच :जनपद निवासी वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी के ऊपर दर्ज किये गए मामले को संज्ञान में लेते हुए देश की पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था प्रेस क्लब ओफ़ इंडिया मीडिया कमेटी सदस्य और ओखला प्रेस क्लब चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार एम् अतहरउद्दीन मुन्ने भारती ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सचिव सहित उत्तर प्रदेश डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल मामले की उच्यस्तरीय जाँच की मांग की है ! पत्र में देवीपाटन मंडल के आई जी, बहराइच के पुलिस अधीक्षक , जिला अधिकारी को प्रतिलिपि में करते हुए आगे कहा गया है की इस मामले में आप को अवगत करते हुए ये अनुरोध करना चाहता हूँ की बहराइच में सलीम सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार है और उनके ऊपर जो मामला दर्ज किया गया है और जिस उस फिर में भाषा का इस्तेमाल किया गया है उससे ये प्रतीत होता है की मामले में कहीं न कहीं साज़िश रची गयी है , चुकी मामला एक पत्रकार का है
वरिष्ठ पत्रकार मुन्ने भारती ने अपने पत्र में आगे लिखा है की ओखला प्रेस क्लब चेयरमैन होने के साथ देश की पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था प्रेस क्लब ओफ़ इंडिया मीडिया कमेटी सदस्य होने के नाते मेरा दायित्व बनता है की इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए ! सलीम सिद्दीकी के ऊपर दर्ज किये गये इस मामले में जिला प्रशासन ने इतने दिनों तक गम्भीरता से क्यों नहीं लिया , ये बड़ा सवाल है ?, इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है ! उक्त मामले पर पूरी नज़र है हम लोगो की इसलिए पुरे मामले को गम्भीरता से लिया है !
मुन्ने भारती ने सवाददाता से बात करते हुए कहा की पुरे मामले में उच्यस्तरीय जाँच कराएं ,तथा वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी और उनके पुरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करें !