लखनऊ : वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कथित भड़काऊ भाषण मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पीलीभीत सांसद वरुण गांधी की सुनवाई आज जनपद न्यायाधीश दिन में ढाई बजे करेंगे।
कथित भड़काऊ भाषण के दो मामलों में वरुण गांधी को पहले हीं दोषमुक्त किया गया है। दोनों मामले पीलीभीत के थाना बरखेड़ा एवं कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला डालचंद के थे।
अब कथित भड़काऊ भाषण के बाद न्यायालय में समर्पण के बाद गांधी को जेल परिसर ले जाने के दौरान समर्थकों का पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में सांसद पर मुकदमा चल रहा है। इसमें अब तक तेरह गवाह पेश किए जा चुके हैं। वरुण गांधी को अब तक दो बार इस मामले न्यायालय से हाजिरी माफी मिल चुकी है।