28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

वर्तमान में चल रहे होली परिक्रमा मेला तहसील प्रशासन द्वारा हटाया गया !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -मिश्रिख /महर्षि दधीचि की पौराणिक तपोभूमि पर वर्तमान में चल रहे होली परिक्रमा मेला के आयोजन पूर्व तहसील प्रशासन द्वारा हटाया गया अवैध अतिक्रमण अब पुनः प्रशासनिक उदासीनता के चलते पूर्वत व्यवस्थित होने लगा है जिसमें यहां के कथित छुटभैया भाजपा नेता भी अतिक्रमण करा कर अपना स्वार्थ साधन करने में लगे हुए हैं जिससे प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है । जानकारी के अनुसार यहां नगर में हर वर्ष परंपरागत रूप से फाल्गुन मास के दौरान आयोजित होने वाले होली परिक्रमा मेला आयोजन के पूर्व जहां की तेज तर्रार उप जिलाधिकारी सु श्री शेरी ने नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों के किनारे से बिना भेदभाव के लोगों के अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवाकर ध्वस्त करा दिया गया था इस अतिक्रमण को हटवाने में मेला संचालन का कार्यभार देखने वाली यहां की नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह ने पुलिस बल साथ ले जाकर जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण हटवाने में प्रमुख भूमिका अदा की थी । उपरोक्त मामले में विडंबनाओं के चलते परंपरागत रूप से मेला अधिकारी होने के दायित्व का निर्वहन करने में अहम भूमिका अदा करने वाले यहां कीे उप जिलाधिकारी को इस बार पद का चार्ज न देकर यहां एक वर्ष पूर्व नियुक्त रहे उपजिलाधिकारी प्रभाकान्त अवस्थी को मेला अधिकारी बना दिया गया जो वर्तमान में इसी पद की किसी अन्य जगह पर कार्यरत थे कहना गलत ना होगा कि प्रभा कांत अवस्थी जब मिश्रिख तहसील में उप जिला अधिकारी के पद पर तैनात थे तब वे अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चा का विषय बन गए थे जिसको लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने उन्हें यहां से हटा दिया था लेकिन अबकी बार उनके पुनः मेला अधिकारी बनने पर उनके पुराने सहयोगियों की बल्ले बल्ले हो गई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने यहां के उप जिला अधिकारी सुश्री शेरी के निर्देश पर हटाया गया अतिक्रमण पुनर्व्यवस्थित हो गया इसमें यहां के कुछ तथाकथित छुट भैया भाजपा नेताओं ने भी प्रमुख भूमिका अदा की है जो अतिक्रमणकारी सब्जी विक्रेता होटल व्यवसाइयों से दुकान लगाने के नाम पर मानसिक रूप से हजारों रुपए की अवैध वसूली करने में जुट गए हैं इतना ही नहीं अतिक्रमण की गई रोड के किनारे की भूमि पर टीन शेड डालकर और चारों तरफ बांस के टट्रर लगाकर खोले गए एक कार्यालय का उद्घाटन करके मेला अधिकारी श्री अवस्थी ने अतिक्रमणकारियों के हौसलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है जिसकी तरफ से जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है ताकि अतिक्रमण नासूर न बन सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें