यूआईडीएआई के चेयरमैन नंदन निलेकणि ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2014 तक भारत की लगभग आधी आबादी के पास आधार कार्ड होगा.
और इस साल के अंत तक हर तीन में से एक भारतीय के पास यह कार्ड होगा.
वाशिंगटन में आयोजित एक व्याख्यान को संबोधित करते हुए निलेकणि ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा होने में अभी कुछ और साल लगेंगे जिसमें प्रत्येक भारतीय को एक विशेष पहचान संख्या उपलब्ध कराई जाएगी. परियोजना के तहत अभी तक 38 करोड़ से अधिक लोगों को यह पहचान संख्या दी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई ने देश के प्रत्येक निवासी को विशेष पहचान संख्या उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में मौजूद अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है.
निलेकणि ने कहा,‘‘आज हमारी 1.2 अरब की आबादी में से 38 करोड़ लोगों का नामांकन किया जा चुका है. हम प्रतिदिन करीब 10 लाख लोगों के आंकड़ों की प्रोसेसिंग कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य इस साल 40 करोड़ तक पहुंचने का है और 2014 तक हमने 60 करोड़ लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. दे श में 25,000 से 30,000 नामांकन केंद्रों में यह काम किया जा रहा है.’’