सनातन रक्षादल की ओर से सनातन शिक्षा के प्रचार-प्रसार का दिया संदेश लखनऊ 16 फरवरी। वसंत पंचमी पर सनातन शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए पहली बार सनातन रक्षादल की ओर से प्रतिष्ठित हनुमान सेतु मंदिर में संचालित बाबा नीब करौरी वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के 46 बटुकों को शैक्षिणिक सामग्री भेंट की गई। सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने मंगलवार को इस अवसर पर उन्होंने हनुमान सेतु मंदिर परिसर में सरस्वती पूजन के तहत फूलों से सजे विशेष दरबार में पूजन अर्चन भी किया। उन्होंने कहा कि सनातन शिक्षा जितनी आध्यात्मिक है उतनी ही वैज्ञानिक भी। इसमें प्रकृति के साथ संतुलन बैठाते हुए जीवन जीने की राह दिखायी गई है। मंदिर के सचिव दिवाकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संचालित वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के प्राचार्य चन्द्रकांत द्विवेदी ने बताया कि सनातन पाठ्यक्रम की दीक्षा प्राप्त कर चुके कई प्रतिभावान छात्र देश विदेश के विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्य कर रहे हैं।