सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव पुलिस अधीक्षक सीतापुर के दिशा निर्देशन में वांछितों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद,रमेश कनौजिया आरक्षी कृपाशंकर सिंह ने वांछित चल रहे अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय मनसुखा ग्राम प्यारापुर कोरैय्या गंगादास थाना लहरपुर को कोरैय्या विशुनपुर बावली चौराहे से बुधवार को दिन में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की। प्रभारी निरीक्षक पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों में हत्या,लूटपाट,छेड़छाड़,आर्म्स एक्ट,चोरी,बलवा जैसै दर्जनों अपराधों के अधिक मुकदम़े में पंजीकृत हैं। इसी ने वर्ष 2011 में हरगाँव थाने के अगुवापुर चौराहे पर अपने आठ साथी अभियुक्तों के साथ बस में लूटपाट की थी,तथा लहरपुर थाना क्षेत्र में 2012 में हत्या सहित कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया था।