नई दिल्ली:जन अभियान ‘हवा बदलो’ ने एक वीडियो के जरिए दर्शाया है कि अगर वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ावा होता रहा, तो 2030 में एक ‘टाइम बम’ जरूर फटेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के हवाले से यह बताया गया है कि वायु प्रदूषण के कारण भारत में 14 लाख लोगों की असामयिक मौत हो रही है। इसका साफ मतलब है कि हर 23 सेकेंड में एक व्यक्ति की जान जा रही है।
गुड़गांव स्थित एक ‘स्टार्टअप सोशल क्लाउड वेंचर्स’ के नेतृत्व वाले एक स्वतंत्र लोगों के आंदोलन ‘हवा बदलो’ का लक्ष्य वायु गुणवत्ता स्तर को बदलना और देश को प्रदूषण रहित बनाना है।