28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

वाराणसी नगर निगम, जल निगम, जलकल विभाग, के जल निकासी योजनाओं की बृहस्पतिवार बारिश ने , स्मार्ट सिटी की जमीनी हकीकत पर चिंता जताते हुए

वाराणसी नगर निगम, जल निगम, जलकल विभाग, के जल निकासी योजनाओं की बृहस्पतिवार बारिश ने , स्मार्ट सिटी की जमीनी हकीकत पर चिंता जताते हुए सपा पार्षद दल मुख्य सचेतक हारुन अंसारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के दुकानदारों नागरिकों से एवम गोदौलिया जगमबड़ी 69 पार्षद गोपाल यादव ने जलभराव की समस्याए पर चर्चा करते हुए कहा कि गोदौलिया दशाश्वमेध मेन रोड पर भारी जलभराव सड़कों पर रहा जिसके कारण व्यापारियों की दुकानों में पानी जमा हुआ एवं गलियों में कुछ मकानों में लोगों के पानी भरे रहने की शिकायतें मिलती रही , हारुन अंसारी ने वार्ता करते हुए

कहा लल्लापुरा बिग बाजार मैदागिन बजरडीहा रामापुर अंधरापुल शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी रही,एवम नगर निगम में शामिल किए गए गाँव सीर गोवर्धन लोहता आदि ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति भी दयनीय है,, जिसे आम जनमानस को काफी रोष व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जवाहरलाल नेहरू अर्बन मिशन योजना के तहत बारिश के जल निकासी के लिए वर्ष 2009-10 में लगभग 300 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने दी थी एवं पेयजल व्यवस्था पर भी लगभग 600 करोड रुपए की योजनाएं थी,


एवं स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भी करोड़ों रुपए की योजनाएं वाराणसी के लिए स्वीकृत हुआ,
माननीय प्रधानमंत्री जी के लोकसभा क्षेत्र महापौर एवं शहर में 3 विधायक भारतीय जनता पार्टी निर्वाचित होने के बाद भी बनारस की यह दुर्दशा चिंतनीय है,
शीघ्र ही सपा पार्षद दल बैठक कर रणनीति तैयार करेगी एवं संबंधित अधिकारियों से मिलकर वार्ता करेगी एवम कार्यकारिणी व सदन के माध्यम से शहर की जलभराव दुर्ग व्यवस्था पर जवाब तलब करते हुए समाधान कराने का कार्य करेगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें