वाराणसी NOI । नए साल के स्वागत की खुशी में नशे में धुत वाहन सवारों को नियंत्रित कर उनके घर भेजने के चक्कर में शनिवार की देर रात तक पुलिस शहर की सड़कों और हाइवे पर चक्रमण करती रही। इस दौरान नशे में धुत हुड़दंगियों ने जगह-जगह हंगामा किया और तेज रफ्तार बाइक के साथ शहर में फर्राटा भरते रहे।
कुल मिलाकर देर रात तक पुलिस और नशे में धुत लोगोें के बीच आंख मिचौली का खेल जारी रहा। पुलिस शाम से ही अंधरापुल, चौकाघाट, मलदहिया, लहुराबीर, रवींद्रपुरी, लंका चौराहा, गोलघर कचहरी, पांडेयपुर सहित शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात हो गई थी।
पुलिसकर्मी वाहन चालकों के मुंह में ब्रीथ एनालाइजर लगाकर शराब न पिये होने की पुष्टि कर रहे थे। इस दौरान जो भी शराब के नशे में नजर आए उनका चालान किया गया। रात 10 बजे के बाद हाइवे किनारे स्थित ढाबों और होटलों में छापेमारी की गई और शराब पी रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया गया।
इससे पहले ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के आरोप में 63 वाहनों का चालान किया गया जबकि 37 वाहनोें से 34400 रुपया जुर्माना वसूला गया।
एडीएम सिटी जितेंद्र मोहन सिंह ने सभी एसीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में शनिवार की देर रात तक और रविवार को भ्रमण कर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
बताया कि कहा कि सभी एसीएम को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के सीओ से संपर्क कर फोर्स का आवंटन करेंगे और दरोगाओं की ड्यूटी लगाएंगे।
रात में शराब की दूकानों की जांच कर उन्हें निर्धारित समय के अंदर दूकानें बंद करने का निर्देश दिया जाए। अगर दूकानदार ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का चालान किया जाए।