28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

वाराणसी, लखनऊ समेत 25 जिलों में मतदान आज

​निकाय चुनाव का दूसरा चरण : सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक पड़ेंगे वोट
लखनऊ। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 25 जिलों के 189 नगर निकायों में मतदान होगा। इस चरण के जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का क्षेत्र लखनऊ और केशव प्रसाद मौर्य का निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद भी शामिल है।
इनके अलावा मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया और भदोही में भी रविवार को वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चरण के लिए सभी इंतजाम पूरे करने का दावा किया है। शनिवार को ही सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं।
24 हजार 638 कुल प्रत्याशी इस चरण में पूरे यूपी में मैदान में हैं
6 नगर निगमों, 51 नगर पालिकाओं और 132 नगर पंचायतों में होगा मतदान
1.29 करोड़ मतदाता 4,063 मतदान केंद्रों पर वोट देंगे
सबसे ज्यादा प्रत्याशी
मेयर पद पर सबसे ज्यादा इलाहाबाद में 24 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सबसे तगड़ी लड़ाई बांदा के अतर्रा में है। यहां 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मैनपुरी के भोगांव में सबसे ज्यादा 27 प्रत्याशी मैदान में हैं।
रखें ध्यान
– गाड़ियां मतदान केन्द्र से 200 मीटर दायरे के बाहर ही रहेंगी। पुलिस चाहेगी तो दूरी और बढ़ा सकी है।
– बुजुर्गों के लिए मॉडल पोलिंग बूथ पर वील चेयर का इंतजाम किया गया है।
मतदान करिए, अपनी जिम्मेदारी निभाइए…ये करेंगे मदद
पर्ची के लिए : अगर अब तक पर्ची नहीं मिली है तो पोलिंग बूथ पर मौजूद बीएलओ से मिलें। वोटर लिस्ट में नाम है तो बीएलओ पर्ची देंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in वेबसाइट पर अरबन लोकल बॉडीज ऑप्शन में जाएं। यहां जरूरी जानकारी दें और वोटर लिस्ट का प्रिंट ले लें। प्ले स्टोर पर rajya nirvachan ayog uttar pradesh डालें। आयोग का ऐप डाउनलोड कर वहां से भी पर्ची ले सकते हैं।
शिकायत-सूचना के लिए : सभी जिलों में कलेक्ट्रेट में चुनाव से जुड़ी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। लखनऊ में कंट्रोल रूम के नंबर यह हैं : जोन 1 : 0522-2202904, जोन 2 : 0522-2202915, जोन 3 : 0522-2202921, जोन 4 : 0522-2202923, जोन 5 : 0522-2202997, जोन 6 : 0522-2202902, जोन 7 : 0522- 2202906, जोन 8 : 0522-2202927
वोटर आईडी नहीं तो : वोटर लिस्ट में नाम है तो राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पहचान साबित करने के लिए 16 विकल्प दिए गए हैं। आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, एनपीआर, फोटो युक्त पेंशन बुक, बैंक पासबुक, रजिस्ट्री, जमीन का पट्टा, राज्य या केंद्र सरकार की ओर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, राशन कार्ड या सांसद-विधायक द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र दिखाकर वोट दे सकते हैं। इनमें फोटो होना जरूरी है।
फोटो कैप्शन
मम्मी-पापा संग बच्चे भी चुनाव ड‌्यूटी में
पीडब्ल्यूडी में कार्यरत विनोद गुप्ता और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता के साथ उनके दोनों मासूम बच्चे भी इस बार ड‌्यूटी करेंगे। इस दंपती की ड‌्यूटी बालागंज के वॉर्ड नंबर 15 में अलग-अलग बूथों पर लगी है। अपने दोनों बच्चों को लेकर रमाबाई रैली स्थल पर आए विनोद ने बताया कि रविवार को ड‌्यूटी के दौरान दोनों एक-एक बच्चे को साथ रखेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें