28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

वारिस होने से किसानों के चहरे खिले धान की रोपाई हुई शुरू

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां वारिस का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिले
क्षेत्र के किसान वारिश होने के इंतजार मे बादलों के छा जाने पर आसमान की तरफ टकटकी लगा कर देखते रहते थे किसानो की फसलों की सिंचाई तथा धान फसल की रोपाई के लिये वारिस का इंतजार था वही काफी गर्मी से परेशान लोगो को भी राहत मिली शुक्रवार की रात बादल की गडगडाहट से तेज वारिश हुई शनिवार को को मौसम साफ होने के बाद फिर काले बादल छा गये और वर्षा शुरू हो गयी जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक झलकने लगी तथा खेतो की तरफ धान रोपाई के लिये निकल पडे किसान गया प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस समय वारिस से किसानो के लिये बहुत ही लाभ दायक है इस वारिस ने गन्ने की सिंचाई हो गई तथा धान की रोपाई का काम भी जोरो पर शुरु हो गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें