28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

वाशिंगटन ट्रेन हादसा: पहली यात्रा में पटरी से उतरी ट्रेन, 6 लोगों की मौत

वाशिंगटन: वाशिंगटन के ड्यूपॉन्ट के पास अपनी पहली यात्रा में एमट्रैक पैसेंजर सोमवार की सुबह पटरी से उतर गई. इस हादसे में ताजा जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है, जबकि 77 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हादसे पर दुख जताया है. ट्रंप ने ट्वीट कर के लिखा, ”ड्यूपॉन्ट, वाशिंगटन में ट्रेन दुर्घटना में शिकार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम इस हादसे पर व्हाइट हाउस से नजर बनाए हुए हैं.”

इस घटना पर अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने जांच के लिए एक टीम भेज रहा है. यह घटना ड्यूपॉन्ट के बिली फ्रैंक जूनियर निस्कीली नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में हुई जो कि टाकोमा से लगभग 20 मील में दक्षिण में स्थित है. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक यह ट्रेन पटरी से उतर कर कई कारों और ट्रकों को टक्कर मारते हादसे का शिकार हुई.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें