न होना ड्राइविंग लाइसेंस तथा कागज व बीमा न होने प
3100 रुपया वसूला समन शुल्क।
शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे निघासन पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया है।जिसके चलते पलिया रोड पर निघासन पुलिस ने करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनो का चालान किया है।और 3100 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।इस अभियान से बगैर कागज के वाहन चलाने वालो मे हड़कंप मच गया दूसरे रास्ते से मोड़कर वाहनो को ले गये।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे निघासन थाने मे तैनात एस आई हनुमंत तिवारी ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ पलिया रोड पर बन रेंज के पास संघन चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान से दो पहिया वाहनो चालको मे हड़कंप मच गया और पुलिस से बचने के लिये गंतब्य तक पहुंचने के दूसरा रास्ते से होकर गये।पुलिस ने चेकिंग अभियान मे हेलमेट न होना ड्राइविंग लाइसेंस तथा कागज व बीमा न होने पर चालान किया है।चेकिंग के दौरान एक दर्जन बाइको का चालान किया है।और मौके पर 3100 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।