Sitapur-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में एक पति ने अपनी विकलांग व गर्भवती पत्नी को मार पीट कर घर से निकाल दिया ।
पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ हरगाॅव थाने पर पहुँच कर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कलीनामा मजरा कल्यानपुर निवासी इतवारीलाल पुत्र रामचरन की पुत्री रोहिणी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम सेमरीभान निवासी प्रकाश के पुत्र धर्मेन्द्र के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी ।रोहिणी 60% विकलांग भी है और आजकल वह 8माह की गर्भवती भी है ।रोहिणी ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे पति धर्मेन्द्र के गांव के ही निवासी दुर्गेश की पत्नी से अवैध सम्बन्ध है ।मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर वह (धर्मेन्द्र) मुझे मारता पीटता है और खाना पीना नहीं देता है ।मेरे बीमार होने पर वह दवा भी नहीं देता है ।आज उसने मुझे मारा-पीटा तथा जब मैने अपने पिता को सूचना दी तो उन्हें व मुझे जान से मारने की धमकी दी।
इस सम्बन्ध मेंअपराध निरीक्षक थाना हरगाँव कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गयी है प्रकरण में जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।