बहराइच :(अब्दुल अजीज) जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यो में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाय। जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाय और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाय।
बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पुस्तक व डेªस का वितरण 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करा दिया जाय। साथ ही सभी विद्यालयों के शौचालयों की साफ-सफाई कराकर उसे उपयोग योग्य बनाया जाय। उन्हांेने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी हैण्ड पम्पों को क्रियाशील रखा जाय। उन्होंने अधि. अधि. नगर पालिका को निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु के मद्देनजर सभी नालों की समुचित साफ-सफाई करा दें ताकि बरसात के दौरान जल भराव की समस्या न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि बकाया गन्ना का भुगतान तत्काल करायें। इस सम्बन्ध में विगत 15 दिनों में की गयी कार्यवाही का विवरण भी उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया कि अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षणों की निरीक्षण आख्या तैयार की जाय ताकि निरीक्षण आख्या पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा भी की जा सके। उन्हांेने इस सम्बन्ध में अधिकारियो को निर्देश दिया कि आप के विभाग द्वारा किये जा रहे निरीक्षणों की निरीक्षण आख्या भी उपलब्ध कराते रहें जिससे निरीक्षण आख्या के अनुपालन में की गयी कार्यवाही की समीक्षा भी होती रहे। इसके अलावा बैठक में अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, डीएसटीओ एसके बघेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।