अपने बयानों के लिए चर्चित फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने सोमवार को भाजपा पर ही हमला बोल दिया। उन्होंने भाजपा को नसीहत दी कि अगर पार्टी को चुनाव जीतने हैं तो हिन्दुत्व पर चुनाव लड़ना होगा। वरना गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर की तरह आगे भी ऐसा ही हश्र होगा।
सोमवार को हाथरस पहुंचने पर मीडिया ने जब उनसे उप चुनावों में मिल रही लगातार हार के बारे में पूछा तो वह खुलकर बोलने लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मुद्दे से भटक रही है। वह विकास के नाम पर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। भाजपा को फिर से हिन्दुत्व के मुद्दे पर वापस आना होगा। अगर वह ऐसा करेगी तो कोई चुनाव नहीं हारेगी। वरना जिस तरह से भाजपा को उप चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है। वह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। सांसद औबेसी के बयानों के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि औवैसी मौतों पर राजनीति करते हैं। ऐसे गंदे लोगों के बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहती है।