28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

विकास के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष बजट : CM आदित्‍यनाथ योगी



वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष बजट आवंटित किया जाएगा। बजट का निर्धारण आबादी के हिसाब से होगा।

उन्होंने एलान किया कि वाराणसी का गांव ककरहिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा सांसद आदर्श ग्राम होगा। मुख्यमंत्री रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे।

सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा और जगतपुर में अपना दल (एस) की स्वाभिमान रैली को संबोधित करने के बाद वह गांव ककरहिया पहुंचे।

वहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ककरहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा सांसद आदर्श गांव घोषित किया। जयापुर और नागेपुर पहले से मोदी के सांसद आदर्श गांव हैं।

इस दौरान योगी ने बताया कि केंद्र सरकार विकास के लिए ग्राम पंचायतों को विशेष बजट देगी। साथ ही राज्य सरकार भी अतिरिक्त धनराशि मुहैया कराएगी।

केंद्र सरकार द्वारा विशेष बजट आबादी के आधार पर आवंटित किया जाएगा। मसलन-दो हजार आबादी वाले गांव को 20 लाख, चार हजार की आबादी पर 40 लाख, छह हजार पर 60 लाख और आठ लाख की आबादी पर 80 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इससे पहले योगी ने अपना दल (एस) की स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है।

प्रदेश की राजनीति में जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, गुंडाराज का खात्मा हुआ है। रैली सोनेलाल पटेल की 68 वीं जयंती पर आयोजित की गई थी।

चेतावनी संग अफसरों को एक और मौका

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में अधूरे विकास कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए अफसरों को एक और मौका दिया है। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक अफसरों की क्लास ली।

कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि पूरी तरह कार्रवाई की छूट के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नहीं है।

कहा कि चाहे कोई कितना भी रसूख वाला हो, कानून से ऊपर नहीं है। जल निगम को उसके कार्य पूरे न होने पर अंतिम तौर पर अल्टीमेटम दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें