सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव प्रधान मंत्री आवास योजना में हो रही धांधली और की जा रही अवैध वसूली की निरन्तर मिल रहीं शिकायतों को संज्ञान में लेकर जब यह संवाददाता ग्राम सभा नरवाहन पुर के मजरा कैमा पहुंचा तो पाया कि विकास कार्य कागज पर तो है पर जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। गांव में घुसते ही टूटा खडन्जा अधूरे आवास टूटी नालियां गांव में हुये विकास कार्यों की कहानी सुनाने लगते हैं।
ग्राम सभा के मजरा कैमा निवासी कमला देवी पत्नी छविनाथ ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया गया इस आवास के लिये 35000/- रुपए प्रधान सुधा वर्मा के दलाल जगदीश मौर्य व कृत वर्मा द्वारा वसूले गये यही नहीं प्रधान के दलाल मेरे घर पर विड्राल लाकर उस पर दस्तखत अंगूठा करवा कर मुझको बिना बैंक ले गए इलाहाबाद यू पी ग्रामीण बैंक इमलिया सुल्तानपुर से पैसा निकाल लाये और मुझे केवल रु० 80,000 थमा दिए और कहा कि इसी से अपना आवास बनाओ शेष पैसा प्रधान व उनके चाटुकारो ने ले लिया । आवास पर 1 साल हो रहा है छत नहीं पढ़ पाई है । लाभार्थी कमला देवी ने बताया कि शपथ पत्र के साथ सम्पूर्ण स्थिति से जिला अधिकारी सीतापुर को अवगत कराया जिस पर काजीकमालपुर से आये दो पुलिस कर्मियों ने प्रधान के इशारे पर एक सादे कागज पर जबरन अंगूठा लिया और निष्पक्ष जांच का नतीजा सिफर रहा।
इससे भी गंभीर मामला तब मिला जब गांव वालों ने बताया की जिनका लिस्ट में नाम है फिर भी उनके आवास नहीं बनाये गये। लाभार्थी अशोक पुत्र फकीरा बलदेव पुत्र कल्लू ब्रह्मलीन कश्यप पुत्र शिवमंगल चंद्रशेखर पुत्र इतवारी गोकुल पुत्र बुद्धा मुनीर पुत्र फरजंद अली गोविंद फिरोज पुत्र हरचंद सुरेश पुत्र शिवराम रामविलास पुत्र सुकाली आजाद अली पुत्र जमालुद्दीन माधव जमील पुत्र मल्हार जनार्दन पुत्र मिश्रीलाल कल्लू पुत्र बद्री काफी संख्या में लोगो के नाम है ने बताया कि आवास के लिये प्रधान जी पहले पैसे मांगते है फिर आवास देने की बात करते हैं। गरीब जनता कहां से लाए पहले पैसा जो प्रधान जी को खुश करे ।
गांव में जब और जानकारी लेना चाहा तो एक चौंकाने वाला उदाहरण मिला
की एक आदमी के नाम पर दो दो आवास का पैसा सरकारी खजाने से निकाला गया लाभार्थी अंजू देवी पत्नी विनोद कुमार पहले प्रधानमंत्री आवास का पैसा 2015 में निकाला गया इसी नाम पर दूसरा आवास का पैसा 2017 में निकाला गया ।
लाभार्थी नंबर दो मंजू देवी पत्नी लक्ष्मीनारायण का प्रधानमंत्री आवास का पूरा पैसा 2015 में निकाला गया जबकि दोबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा 2017 में निकाला गया लेकिन सैकड़ों की संख्या में पात्र व्यक्ति जिनका लिस्ट में नाम है उन्हें आवास आज तक नसीब नहीं हुआ और वह छप्पर के नीचे तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं । इस पूरे चक्रव्यूह में ग्राम पंचायत अधिकारी इकराम अली व प्रधान सुधा वर्मा की मिलीभगत से लाभार्थियों से जम कर धन उगाही हुई ।
इसके साथ ही राम प्रताप दीक्षित के आवास के किनारे टूटी नाली स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रही है।
जब तक भृष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान पर अविलंब कार्यवाही नहीं होगी तब तक कागज पर तो विकास कार्य होता रहेगा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होगी ।
अभी तो यह बानगी है कहानी अभी बाकी है।