विकास दुबे के बाद एस टी एफ ने पन्ना यादव को किया ढेर,50 हजार का इनामी बदमाश था पन्ना,बहराइच में मारा गया पन्ना……..
Abdul Aziz
बहराइच :(NOI) ऑपरेशन क्लीन के तहत सूबे में क्रिमनलों के सफाये के लिये चलाई जा रही मुहिम के तहत विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद बहराइच में भी एस टी एफ की टीम ने गोरखपुर का शातिर बदमाश 50 हजार का इनामी पन्ना यादव को बहराइच की महसी तहसील इलाके अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में इलाकाई हरदी पुलिस और एस टी एफ की मुश्तरका टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। इस इनामी बदमाश पन्ना यादव पर गोरखपुर, महराजगंज, बाराबंकी,आजमगढ़, लखीमपुर में कई केस दर्ज थे। पन्ना पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। गोरखपुर जेल के जेलर से मारपीट का मामला और जेल से भागने का भी मामला उस पर दर्ज है।पन्ना यादव गोरखपुर का रहने वाला खुंखार बदमाश था जो बहराइच में किसी वारदात को अंजाम देने के लिये आया था जिसकी भनक बहराइच एस टी एफ को लग गयी और उसने इलाकाई थाना हरदी पुलिस के साथ मिल कर पकड़ने की कोशिश की जिसमे उसने पुलिस पर फायर कर दिया और अपने बचाव में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली में वह जख्मी हो गया जिसे आनन फानन में इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया मगर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।वाज़े रहे कि कानपुर में बदमाशों की गोली से 8 पुलिस वालों की मौत को देखते हुये सूबे में हाई अलर्ट जारी किया गया है और ऑपरेशन क्लीन के तहत सूबे में मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की धर पकड़ के लिये एक मुहिम चलाई गई है जिसके तहत आज पन्ना यादव बहराइच पुलिस के जरिये मारा गया।पुलिस के मुताबिक ये इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर का रहने वाला बताया गया है।