कानपुर। विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम में शामिल एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह शुक्रवार सुबह भौंती हाईवे पर हादसे का शिकार हुई कार में सवार था। उसमें विकास के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मी भी थे।
संक्रमित पाया गया सिपाही हादसे में घायल भी हुआ था। देररात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने से साथी चार पुलिसकर्मियों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है।