लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद । राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय और लोकप्रिय प्रत्याशी रूद्र दमन सिंह उर्फ बब्लू विकास के मुद्दे पर इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। क्षेत्र के लोकप्रिय और जुझारू नेता की छवि वाले रुद्रदमन सिंह पिछले बार भी निर्दलीय लाडे थे लेकिन चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे। देखने वाली बात तो यह है कि निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद बब्लू ने यहाँ से 41813 हासिल किये।