28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

विघुत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है हादसा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विघुत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है हादसा वही पास मे लगती है बाजार प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड पिसावा के ग्राम नेरी मे वर्षो पहले नेरी गांव मे एक टान्सफारमर रक्खा गया था जिससे गांव मे विदुत आपूर्ति की जाती है ।जब टान्सफारमर लगाया गया था तब उसके चारो तरफ लोहे की जाली लगाई गई थी लेकिन अब उसकी जाली आधी से ज्यादा टूट कर गयाब हो गयी ।वही टान्सफारमर के लगी जाली के पूरी तरह से घास व पेड पौधे टान्सफारमर को पूरी तरह से घेर रक्खा है वही टान्सफारमर के पास से नेरी मे बाजार भी लगती है जिससे बाजार मे सैकड़ो व्यक्तियो का आना जाना रहता है।जिससे आये दिन स्पारकिग आदि होती रहती है ।जिससे आये दिन गाव का फ्यूज उड जाता है यदि किसी दिन झाड झंखाण होने के कारण कभी भी बढा हादसा हो सकता है ।वही विभाग के कर्मचारी उसे साफ कराने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है । ।वही तथा विभाग के कर्मचारी व संविदा कर्मी जान कर अनजान बने हुये है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें