28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

विचित्र बुखार से मरीजो की संख्या 70 पार क्षेत्र में गन्दगी का अम्बार ।

सीतापुर

-अनूप पाण्डेय

/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

पांच दिनों में विचित्र बुखार से मरीजो की संख्या सत्तर के पार हो गयी।विचित्र बुखार ने पैर पसारने शुरू कर दिया है।
जानकारी पर सीएमओ डॉ आर के नैयर मौके पर पहुचे।कुछ ही देर बाद मुख्य सचिव के आदेश पर लखनऊ ज्वाइंट डायरेक्टर भी अपनी टीम के साथ मौके पीड़ितों का हल जानने पहुचे।

बताते चले कि चार दिन बीतते बीतते विचित्र बुखार से पीड़ितों की संख्या सत्तर के पर होने के साथ साथ मलेरिया के मरीजो की संख्या भी बढ़कर पन्द्रह के पर हो गयी। गोदलामऊ पड़ोस के गांवों में विचित्र बुखार ने पैर पसारने सुरु कर दिए। लक्ष्मणपुर में सात व पैरूवा में आठ लोग विचित्र बुखार की चपेट में आ गए।सीडीओ के आदेश के बाद भी आस पास के गावो का न तो सर्वे हुआ और ही सफाई हुई।

आप को बताते चले सीतापुर के ब्लाक गोंदलामऊ क्षेत्र में विचित्र बुखार और मलेरिया लगातार फैल रहा है जिसका मेन कारण क्षेत्र में गंदगी व गंदा पानी होने के वजह से यह विचित्र बुखार फैल रहा है ग्रामीणों के दरवाजे पर गंदा नाले के गड्ढे बने हुए हैं जिसमें मच्छर पनप रहे हैं पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सीएससी अधीक्षक धीरज मिश्रा व उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार केरोसिन आयल डालकर व मरीजों को दवा दे रहे हैं अगर यह गंदा पानी से निजात नहीं मिली तो यह बीमारी लगातार फैलती ही जाएगी ग्राम प्रधानों व ब्लॉक की लापरवाही के कारण लगातार बीमारी अपना पांव पसार रही है।

लखनऊ से ज्वाइंट डायरेक्टर की टीम के आटे ही मौके से सीएमओ आर•के•नैयर अधीक्षक को फटकार लगाते हुए गांव में मरीजो को बिना देखे ही कैम्प से ही वापस चले गए।मौके पर पहुची लखनऊ से आई डॉ एस•के•रावत ज्वाइंट डायरेक्टर लखनऊ की स्वास्थ्य टीम ने जमुनापुर मरीजो से मिलकर हाल चाल जाना ।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें