28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

विजया बैंक प्रबंधन के खिलाफ वी बैंकर्स का अनिश्चित कालीन धरना

दिनांक 27 जून 2018 से चल रहे विजया बैंक प्रबंधन के खिलाफ धरने ने आज काफी बड़ा रूप ले लिया।
गौरतलब है विजया बैंक में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक लिज़ा शरण ने जब प्रबंधन से अपनी शाखा में व्यपात भरस्टाचार के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखा तो उनके खिलाफ विजया बैंक के उप महा प्रन्धक टी ईश्वरा प्रसाद ने ना केवल कार्यवाही करते हुए

अपमानित किया अपितु सीवीसी की गाइड लाइन को भी दर किनार करते हुए 1 महीने में 3 तबादले कर डाले जिसके खिलाफ लिज़ा शरण ने वी बैंकर्स से मदद माँगी तो कई चीजो का खुलासा हुआ कैसे बैंको में भृस्टाचार ने विकराल रूप लिया है और प्रबंधन की कमाई के आगे खड़े होने पर न केवल सस्पेंशन किया जाता है अपितु उनके घर से कई हजार किलोमीटर दूर तक तबादला भी कर दिया जाता है

इन्ही सब बैंक में व्याप्त कुरीतियों जैसे बिना जांच के अपने कर्मियों को प्रताड़ित करने और उनका निलम्बन करना आदि के खिलाफ वी बैंकर्स विजया बैंक के क्षेत्रीय कायार्लय लेखराज मार्किट 3 के बाहर धरना दे रहा है जिसमे वी बैंकर्स के सरंक्षक श्री कमलेश चतुर्वेदी 3 दिनों से भूख हड़ताल पर है और प्रबंधन ने न केवल बात करने से मना कर दिया अपितु अपने सिक्योरिटी अधिकारियों के साथ उनके साथ बदसूलकी भी की

धरने में सर्व श्री आशुतोष श्रीवास्तव; लिज़ा शरण,अभय माथुर,शिखा सिंह,विवेक मिश्रा ,अनिल कुमार आदि 3 दिन से लगातार बैठे हुए है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें