28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

विजय संकल्प जनसभा के पहले शो में नदारत रहे दो विधायक बना चर्चा का विषय ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर की सांसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद राजेश वर्मा की चुनावी जनसभा के पहले शो मंगलवार को श्री वर्मा ने विजय संकल्प सभा का आयोजन शहर के राजा कालेज मैदान में किया । इस मैदान की क्षमता अधिकतम 12 हजार लोगों के बैठने की है लेकिन, मंच के सामने पांडाल इतना छोटा बनाया गया था कि मुश्किल से दो से तीन हजार लोग बैठ सकें। शेष मैदान खाली। मुख्य अतिथि बरेली के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार थे, पार्टी की ओर से बताया गया था कि एक बजे गंगवार आ जाएंगे। ढाई बजे तक नहीं आए थे, सवा तीन बजे के बाद श्री गंगवार आए भी तो सिर्फ पांच मिनट में भाषण खत्म कर बरेली लौट गए। बैरहाल, विजय संकल्प सभा का आयोजन जिस भारी भरकम जन सैलाब व् सारे विधायको की मौजदगी में होगा मगर बहुत ही हल्के अंदाज में किया गया जिससे तो यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आम लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा। विजय संकल्प सभा से दो विधायक नदारद मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, वरिष्ठ नेता सुरेश तिवारी, विधायक सुनील वर्मा समेत कई और लोग मौजूद थे, बाद में बिसवां विधायक महेंद्र यादव, कुर्सी से विधायक साकेंद्र वर्मा भी पहुंचे। जबकि सेवता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी और सदर से भाजपा विधायक राकेश राठौर नदारद थे। भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय मिश्र के मुताबिक तिवारी और राठौर आज जिले से बाहर थे, इस कारण सभा में नहीं शामिल हो सके। लेकिन सूत्रों के मुताबिक राकेश राठौर शहर में ही थे, जबकि विधायक ज्ञान तिवारी जन सभा के चन्द दूरी पे अपनी एक अलग जनसभा में गए थे जान बूझ कर इस जन सभा में नही आये

जिससे साफ तौर पे अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा उम्मीदवार राजेश वर्मा का चुनाव शुरूआती दौर में ही हिचकोले खाने लगा है। हालात यही रहे तो विजय का संकल्प भी धराशाई हो जाएगा। यह बात अलग है कि मोदी के नाम पर उन्हें भरपूर वोट मिल जाए और वह जीत जाएं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। गौरतलब है कि विधायक ज्ञान तिवारी और राजेश वर्मा के बीच पहले से ही छत्तीस का आंकडा चल रहा है। जबकि राकेश राठौर की नाराजगी का कारण जगजाहिर है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें