28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद स्टडी प्वाइंट इंटर कॉलेज में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूम में दिनेश चंद्र मिश्र (जेल अधिकक्षक सीतापुर ) व अनिल दृवेदी (संरक्षक अन्नपुर्णा सेवा संस्थान ) मौजूद रहे इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनेश चंद्र मिश्र ने फीता काट कर किया इसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के साथ साथ कॉलेज की टीचरों ने भी हिस्सा लिया जिस में रॉकेट लांचर,पेंटिग चित्र कला डिज़ाइनिग ,रंगोली ,हॉल डेकोरेशन आदि कलाकृतियां बहुत की सुंदर तरीके से दर्शाई गई जिस में नीतू ,तहज़ीब ,सिमरन,रचिता ,नीलोफर ,नेन्सी व आदि टीचरों ने
हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित माडल तैयार किए। जैसे वाटर डेम एलेक्टसिटी ,जे सी बी , ग्रीन हाउस ,स्मोकिंग इस इंजर्ड सूर्य ऊर्जा स्टीम पावर ,आदि शामिल रहे। जिस में हीरा, फरहीन ,मारिया , फ़िज़ा ,अक्सा, स्मति अवस्थी ,प्रिया मिश्रा ,सायमा खान, सोम्या चौधरी ,आरुषि श्रीवास्तव ,महविश , सीरत, ज़ीनत आफरीन ,शिफा , गुरक्रीत, हसन ,अग्निरेश , पसपेन्दर ,फ़ैज़ ,विमल ,अमित ,लक्ष्य ,राशिद अतीक ,शालिनी , अलीशा ,मो0 उवैस , अशहद अंसारी ,शिल्पी रस्तोगी ,निशा ,नदीम ,शिखर ,परवेन्शू ,विकास ,शादमा ,जमील ,काजल ,स्मति श्रीवास्तव ,अर्श ,अनुज कुमार ,मोहित ,मो0 उमर ,मो0 ज़ैद ,तुशार ,मो0 शफ़ाअत ,सानिया ,आलिया ,जानवी श्रीवास्तव ,सीमा ,स्मिता सिघ ,यष्मी , शिफा ,रीदा, सिदरा ,रुकैया ,उनज़ील ,सबा ,शकीब ,समरा ,आज़म ,तुबा आदि बच्चों ने हिस्सा लिया
आयोजन में सभी क्लास के बच्चे प्रतिभागी रहे। प्रदर्शनी में आये हुवे मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है। साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक स0आमिर रिज़वी प्रधानाचार्य अवस्थी जी ,सिन्हा जी ,मुजीब रिज़वी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें